शेयर बाजार में फिर आई तेजी, सेंसेक्स बढ़ा 746 अंक, निफ्टी में 222 अंकों का उछाल, जानें कारण

0
6
शेयर बाजार में फिर आई तेजी
शेयर बाजार में फिर आई तेजी

आज शेयर बाजार में जबरदस्त सुधार देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स में 746.29 अंक की बढ़त दर्ज हुई और यह 80,604.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 221.75 अंक ऊपर चलकर 24,585 अंक पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी था, जिसमें सेंसेक्स 742.12 अंक और निफ्टी 202.05 अंक लुढ़के थे। इस बार बाजार में तेजी के पीछे कई अहम कारण रहे। विदेशी निवेशकों की खरीदारी और अमेरिकी बाजारों की मजबूती ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। साथ ही, एशियाई बाजारों में सुधार ने भी बाजार की दिशा सकारात्मक की।

आज सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, ट्रेंट, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और एयरटेल के शेयर गिरावट में रहे। आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,932.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 66.29 डॉलर प्रति बैरल पर था।

कौन से सेक्टर्स ने बढ़ाई बाजार की रौनक

बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी के अनुसार, आज भारतीय शेयर बाजारों में मजबूती का दौर देखने को मिला। इस तेजी के पीछे खासतौर पर पब्लिक सेक्टर बैंकों, ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में मजबूती रही। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शानदार Q1 नतीजों ने PSU बैंकिंग शेयरों को उत्साहित किया। ऑटो सेक्टर के प्रमुख शेयर, विशेषकर टाटा मोटर्स, में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली, जिससे बाजार में रैली को बल मिला। म्यूचुअल फंड में निवेश का प्रवाह लगातार बढ़ रहा है, जुलाई महीने में इक्विटी में निवेश और SIP कलेक्शन दोनों रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं, जो खुदरा निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है।

आज के सकारात्मक बंद होने के पीछे मुख्य कारण घरेलू कंपनियों के मजबूत नतीजे, विशेष रूप से SBI के, घरेलू म्यूचुअल फंड से बढ़ता निवेश और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेत रहे। भविष्य में बाजार की चाल अमेरिका के महंगाई आंकड़ों, वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाक्रम, कंपनियों के तिमाही नतीजों और विदेशी निवेश के रुझानों पर निर्भर करेगी।