भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार की सुबह धमाकेदार शुरुआत देखने को मिली। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती और अमेरिका की ओर से इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर टैरिफ में छूट जैसे वैश्विक फैक्टर ने बाजार को जबरदस्त बूस्ट दिया है। इसका असर न सिर्फ एशियाई बाजारों में दिखा, बल्कि घरेलू मार्केट में भी निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई। केवल 10 सेकंड के भीतर करीब 6 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा निवेशकों की झोली में आ गिरा।
कारोबार की शुरुआत से ही सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह करीब 1500 अंकों की छलांग लगाकर 76,733.71 के स्तर पर पहुंच गया। यह लगभग 2.10 प्रतिशत की बढ़त रही। वहीं, निफ्टी ने भी 470 अंकों की छलांग के साथ 23,298.75 का स्तर छू लिया। बैंकिंग सेक्टर के प्रमुख इंडेक्स, बैंक निफ्टी में 1100 अंकों से अधिक का उछाल दर्ज किया गया।
टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एलएंडटी और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे प्रमुख शेयरों में तेजी देखी गई, जिनकी बदौलत निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। बजाज फाइनेंस के शेयर 3.5% तक उछले जबकि टाटा मोटर्स 5% चढ़कर टॉप गेनर बन गया। आईटी, मेटल और रियल एस्टेट सेक्टर में भी बढ़िया रुझान देखने को मिला।
एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्मार्टफोन्स और कंप्यूटर्स पर टैरिफ से राहत देने के फैसले ने तकनीकी शेयरों को सहारा दिया, जिससे वॉल स्ट्रीट में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। साथ ही, ऑटोमोबाइल सेक्टर को ट्रंप की तरफ से मिले संकेतों ने भी बाजार की धारणा को मजबूत किया।
अमेरिकी सरकार ने चीन से आयातित इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर टैरिफ नहीं लगाने का फैसला किया है। इसके चलते जापान के निक्केई इंडेक्स में 1.15% और टॉपिक्स इंडेक्स में 1.16% की मजबूती दर्ज की गई। जापानी ऑटो कंपनियों – सुजुकी मोटर, माजदा मोटर, होंडा मोटर और टोयोटा के शेयरों में 4% से 5.5% तक की बढ़त देखने को मिली।
दक्षिण कोरिया और हांगकांग में भी दिखा असर
ऑटो सेक्टर की मजबूती का असर दक्षिण कोरिया के बाजार पर भी पड़ा। कोस्पी इंडेक्स में 0.39% की बढ़त देखी गई, हालांकि तकनीकी शेयरों वाला कोस्डाक थोड़ा कमजोर हुआ। किया कॉर्प और हुंडई मोटर के शेयरों में क्रमश: 2.89% और 2.57% की तेजी देखी गई। वहीं, हांगकांग का हेंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स मजबूती के साथ खुला।
अमेरिकी बाजार भी हरे निशान पर
ट्रंप के इलेक्ट्रॉनिक्स टैरिफ में राहत के फैसले से अमेरिकी बाजारों में भी जोश देखा गया। डाउ जोंस 312.08 अंक चढ़कर 40,524.97 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 42.61 अंकों की बढ़त के साथ यह 5,405.97 तक पहुंच गया। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 107.03 अंकों की तेजी के साथ 16,831.48 पर बंद हुआ।