Share Market: ग्लोबल बाजारों में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। यही वजह रही कि बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में भी जबरदस्त गिरावट का रुख देखने को मिला। कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाले सेंसेक्स और 50 अंक वाले ने निफ्टी कारोबार की शुरुआत की।सुबह 10 बजे सेंसेक्स 315 अंक गिर गया। 50 अंक वाले निफ्टी ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की और इसने 89 अंक गिरकर कारोबार की शुरुआत की।बाजार में कई दिनों से उठापटक का दौर जारी है।

Share Market: ये शेयर पहुंचे लाल निशान पर
टाइटन, विप्रो, एसबीआईएन, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, इंफी, रिलायंस, एमएंडएम, टाटा स्टील, इंडसइंडबैंक, कोटक बैंक आदि लाल निशान पर चल रहे हैं।
Share Market: सोना और चांदी लुढ़के
सरार्फा बाजार में आज सोने और चांदी दोनों के दाम स्थिर बने हुए हैं।राजधानी दिल्ली के सरार्फा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 46,550 रुपये है।इसके दाम में आज 500 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 52,800 रुपये है, इसके भाव में 1100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
संबंधित खबरें
- Share Market: शेयर कारोबार में बिकवाली का दौर जारी, BSE Sensex 134 अंक धड़ाम, NIFTY 38 अंक टूटा
- Share Market: मिलेजुले संकेतों के बीच खुला कारोबार, BSE Sensex 388 अंक ऊपर, NIFTY में 106 अंकों का उछाल