Share Market: शेयर कारोबार में बुधवार को तीन दिनों बाद तेजी देखने को मिल रही है।ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से बाजार में जारी लगातार तीन से गिरावट आज थम गई। शुरुआती कारोबार में आईटी, रियल्टी, एफएमसीजी, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी बनी हुई है। हालांकि, मेटल, ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में दबाव है। फिलहाल सेंसेक्स 151 अंकों की बढ़त के साथ 57,299 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।निफ्टी 36 अंक चढ़कर 17,020 के स्तर पर है।
Share Market: ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर
पावरग्रिड, एचसीएलटेक, एमएंडएम, एनटीपीसी, टेकेम, टीसीएस, आईटीसी, एचडीएफसी, कोटकबैंक, एचडीएफसी आदि हरे निशान पर ब्लिंक कर रहे हैं।इंफी, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, सनफार्मा, आईटीसी, सनफार्मा, रिलायंस, विप्रो आदि हरे निशान पर बने हुए हैं।वहीं मारुति, एलटी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती, एशियन पेंट लाल निशान पर ब्लिंक कर रहा है।
Share Market: सोने के भाव में गिरावट, चांदी लुढ़का
सर्राफा कारोबार में आज गिरावट देखने को मिल रही है।राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 51,050 रुपये बना हुआ है। इसके भाव में 280 रुपये की गिरावट आई है। आज 1 किलोग्राम चांदी का भाव 58,500 रुपये है। इसके भाव में 400 रुपये की कमी आई है।
संबंधित खबरें
- Share Market: BSE Sensex 196 अंक नीचे , NIFTY 61 अंक कमजोर, मार्केट में गिरावट जारी
- Share Market: गिरावट के साथ खुले बाजार, BSE Sensex 721 अंक नीचे, NIFTY 218 अंक लुढ़का