Share Market: बीएसई सेंसेक्स गुरुवार की सुबह 10 बजे 355 अंक मजबूत हुआ।निफ्टी में 112 अंकों का उछाल आया।जानकारी के अनुसार आईटी, मेटल, रियल्टी स्टॉक्स में तेजी बनी हुई है।बीते बुधवार को आईटी और हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी से सपोर्ट मिला था।
Share Market: ये शेयर हुए मजबूत
टेकेम, रिलायंस, एशियनपेंट, टीसीएस, विप्रो, टाटा स्टील, इंफी, एचसीएलटेक, एलटी, सनफार्मा, एमएंडएम आईटीसी, कोटकबैंक आदि हरे निशान पर बने हुए हैं। दूसरी तरफ मारुति, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस आदि लाल निशान पर बने हुए हैं।
Share Market: सोना और चांदी लुढ़के
सरार्फा कारोबार में सोना और चांदी दोनों आज कमजोर बने हुए हैं। राजधानी दिल्ली के सरार्फा कारोबार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 52,350 रुपये है।इसके भाव में 200 रुपये की गिराट दर्ज की गई। 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 69,000 रुपये प्रति किलोग्राम है।इसके भाव में 950 रुपये की कमी आई है।
संबंधित खबरें