Share Market: कारोबार में तेजी, BSE Sensex 421 अंक की मजबूती और NIFTY 133 अंक के साथ कर रहा Trade

Share Market: सरार्फा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों लुढ़के हुए हैं। राजधानी दिल्‍ली के वायदा कारोबार में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव आज 52,530 रुपये है।

0
176
Share Market: top trending news today
Share Market

Share Market: शेयर कारोबार मंगलवार की सुबह तेजी के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्‍स सुबह 9.30 बजे 421 अंक मजबूत हुआ।वहीं निफ्टी 133 अंक ऊपर गया।ग्लोबल मार्केट से मिले बेहतर नतीजों के दम पर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई।कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स के 30 में से 25 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए।

Share Market: हरे निशान पर पहुंचे ये शेयर

नेस्‍ले इंडिया, इंफी, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, एलटी, एचसीएल, आईटीसी, टेकम, टीसीएस, रिलायंस हरे निशान पर ब्लिंक कर रहे हैं।वहीं भारती एयरटेल, सनफार्मा, टाटा स्‍टील, एनटीपीसी और एसबीआई अभी लाल निशान पर ब्लिंक हो रहे हैं।

Share Market: सोना और चांदी दोनों लुढ़के

सरार्फा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों लुढ़के हुए हैं। राजधानी दिल्‍ली के वायदा कारोबार में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव आज 52,530 रुपये है। इसके भाव में 160 रुपये की कमी आई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 58,000 रुपये है। इसके भाव में आज 1300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here