Share Market Opening: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हुआ गुलजार, SENSEX के 22 शेयरों में उछाल

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स की बात करें तो सेंसेक्स 89.63 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 63,474.21 पर खुला है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 47.30 अंक यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 18,873.30 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा है।

0
54
Share Market Opening Today
Share Market Opening Today

Share Market Opening: सोमवार को यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की चाल तेज बनी हुई है और पिछले हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग के बाद ये और चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजार आज अपने रिकॉर्ड हाई लेवल के बेहद नजदीक आ गया है और बाजार को देखते हुए माना जा रहा है कि जल्द ही ऑलटाइम हाई लेवल को पार कर नया रिकॉर्ड हाई बनाएगा।

बता दें कि शेयर मार्केट की ओपनिंग के समय 1300 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 200 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार ओपन हुआ है। बैंक निफ्टी (NIFTY) ने भी बाजार खुलते ही 44000 के ऊपर के स्तर दिखाए हैं।

Share Market
Share Market

Share Market Opening: NIFTY 47.30 अंक की तेजी के साथ खुला

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स की बात करें तो सेंसेक्स 89.63 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 63,474.21 पर खुला है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 47.30 अंक यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 18,873.30 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा है।

Share Market Opening: सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का ऐसा रहा हाल

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 8 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है। बता दें कि बाजार खुलते समय बैंक शेयर हरे निशान में थे ओपनिंग के 15 मिनटों के भीतर ये गिरावट के लाल निशान में फिसल गए हैं। बैंक निफ्टी अब गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी के और सेक्टर्स को देखा जाए तो एफएमसीजी, मीडिया, ऑयल एंड गैस शेयरों में कमजोरी के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही है।

Stock Market Opening Today
Stock Market

इन शेयरों में देखने को मिल रहा है उतार-चढ़ाव

बजाज फिनसर्व 2.46 फीसदी, टाइटन 1.86 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.15 फीसदी, एलएंडटी 0.91 फीसदी, सन फार्मा 0.74 फीसदी और नेस्ले 0.74 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. पावरग्रिड, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, आईटीसी, भारती एयरटेल के शेयरों में उछाल के साथ ट्रेड चल रहा है. गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, विप्रो, मारुति के शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग चल रही है।

ये भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here