Share Market: शेयर कारोबार सोमवार को सुबह 9.30 बजे तेजी के साथ खुला, विजयादशमी के अवकाश के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही हरे निशान के साथ खुले।कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 248.58 अंक चढ़कर 58,314.05 के स्तर पर आकर खुला। दूसरी तरफ 50 शेयरों वाले निफ्टी में भी शुरुआती तेजी देखी गई। यह 105 अंक चढ़कर 17,379.25 के स्तर पर खुला। मालूम हो पिछले बुधवार को अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुए थे। डाओ जोंस 42 अंक टूटकर 30274 अंक पर और नैस्डैक 28 अंक टूटकर 11149 के स्तर पर बंद हुआ।
Share Market: ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर
टाटा स्टील, एलटी, एचसीएलटेक, इंफी, सनफार्मा, टेकेम, आईसीआईसीआई, मारुति, विप्रो, एसबीआई, एनटीपीसी के शेयर अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं।इसके साथ ही एमएंडएम, टीसीएस, टाइटन, पावरग्रिड, आईटीसी और रिलायंस आदि भी ठीकठाक कारोबार कर रहे हैं। दूसरी तरफ एचडीएफसी, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस आदि थोड़े कमजोर बने हुए हैं।
Share Market: सोना चमका, चांदी लुढ़की
सरार्फा कारोबार में आज सोना दोबारा चमक रहा है। राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 48,000 रुपये बना हुआ है।इसकी कीमत में 100 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 61,500 रुपये बना हुआ है। इसके भाव में 500 रुपये की गिरावट आई है।
संबंधित खबरें
- Share Market: हरे निशान के साथ खुला कारोबार, BSE Sensex 1020 अंक मजबूत, NIFTY 305 अंक उछला
- Share Market: मामूली गिरावट के साथ खुला बाजार, BSE Sensex 23 अंक टूटा