Share market closing: घरेलू शेयर बाजार आज यानी बुधवार (13 अगस्त) को तेज बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 304.33 अंक उछलकर 80,539.91 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 131.95 अंक की तेजी के साथ 24,619.35 पर पहुंच गया।
निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज लैब्स और सिप्ला प्रमुख लाभ वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स और आईटीसी में गिरावट दर्ज की गई।
महंगाई में गिरावट से मिला बाजार को सहारा
पीटीआई की एक खबरके मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के पिछले आठ सालों के निचले स्तर पर आने से बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला। ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में मजबूती ने बाजार की रफ्तार बढ़ाई। इसके साथ ही मिडकैप शेयरों के शानदार प्रदर्शन से निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ।
वहीं आज दिन के शुरुआत की बात करें तो वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 289 अंक (0.36%) की बढ़त के साथ 80,525 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 50 ने 99 अंक (0.41%) की तेजी दर्ज करते हुए 24,587 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।
रुपये में 20 पैसे की मजबूती
विदेशी मुद्रा बाजार में भी सकारात्मक रुख देखने को मिला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे चढ़कर 87.43 (अनंतिम) पर बंद हुआ। डॉलर की कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी से निवेशकों को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.63 पर खुला और कारोबार के दौरान 87.72 के निचले तथा 87.28 के उच्च स्तर के बीच उतार-चढ़ाव करता रहा.