Share Market: शेयर कारोबार के लिए बुधवार का दिन थोड़ा राहत लेकर आया।सुबह 9.56 बजे सेंसेक्स में 366 अंकों की बढ़त देखने को मिली।निफ्टी में 123 अंकों की मजबूती आई।
बीते मंगलवार को शेयर मार्केट खुलते ही अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।पिछले कई दिनों से लुढ़के अडानी के शेयर्स ने 20 फीसदी की छलांग लगाई। रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह 10:10 बजे अडानी ग्रीन एनर्जी 4.72 फीसदी की उछाल के साथ 931.05 रुपये, अडानी बिल्मर 4.99 फीसदी से बढ़कर 398.90 रुपये पर, अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसदी के उछाल के साथ 1,319.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड करने लगा।
Share Market: ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर
Share Market: टीसीएस, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, इंफी, एचसीएल टेक, विप्रो, टाइटन, आईटीसी, एसबीआई, एचडीएफसी, एशियन पेंट, कोटक बैंक आदि के शेयर हरे निशान पर बने हुए हैं। एलटी, सनफार्मा, टाटा स्टील, पावरग्रिड, एनटीपीसी, मारुति आदि के शेयर अभी कमजोर हैं।
Share Market: जानिए सोने और चांदी का भाव
सरार्फा कारोबार में आज सोने के भाव स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली के वायदा कारोबार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 52,900 रुपये पर स्थिर है। 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 71,400 रुपये है। इसके भाव में 100 रुपये की तेजी आई है।
संबंधित खबरें
- लगातार गिरावट के बाद अडानी के शेयर में भारी उछाल, Wilmar से लेकर Port में तूफानी तेजी
- Share Market: कारोबार में गिरावट का दौर जारी, BSE Sensex 400 अंक लुढ़का, NIFTY 139 अंक फिसला