Share Market: वीकली एक्सपायरी यानी गुरुवार का दिन शेयर कारोबार के लिए उठापटक भरा है। सुबह कारोबार में आई हल्की बढ़ते के बाद निवेशकों को लगा कि कुछ शेयर्स उन्हें मुनाफा देंगे। लेकिन शाम 4 बजे मार्केट दोबारा गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 98 अंक नीचे और निफ्टी 28 अंक लुढ़क कर बाजार बंद हुआ।हालांकि सुबह के समय ग्लोबल मार्केट में चल रही हलचलों का ज्यादा असर मार्केट में नहीं दिख रहा था, लेकिल क्लोजिंग के दौरान मार्केट दोबारा कमजोर हो गई।
Share Market: बैंकिंग दिग्गज लाल निशान पर पहुंचे
मार्केट में बैंकिंग दिग्गज, आईसीआईसीआई, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी समेत कई बड़ी कंपनियों के शेयर दिन के सेकंड हाफ में कुछ खास नहीं कर सके।वहीं दूसरी तरफ सनफार्मा, कोटक, ड्रैडी, मारुति, टाटास्टील और पावरग्रिड के शेयर्स ने बढ़त बनाई।
संबंधित खबरें
- Share Market: बढ़त के साथ खुले बाजार, BSE Sensex में 332 अंकों का उछाल, NIFTY 100 अंक मजबूत
- Share Market: हरे निशान के साथ खुले बाजार, BSE Sensex 219 में अंकों का उछाल, NIFTY 61 अंक मजबूत