Share Market: ग्लोबल बाजारों में हो रहे सुधार और मजबूती के संकेतों के बीच बुधवार की सुबह शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान के साथ खुले।शेयर बाजार में आज फिर मजबूती देखने को मिल रही है और सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

Share Market: एशियन पेंटस, टीसीएस, मारुति कर रहे बेहतर प्रदर्शन
एशियन पेंटस, टीसीएस, मारुति, एचसीएल, नेस्ले और भारती के शेयर अच्छी मजबूती बनाए हुए हैं। इनमें करीब 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ एसबीआई, रिलायंस, आईटीसी, एनटीपीसी और पावरग्रिड के शेयर अभी सुस्त रफ्तार से काम कर रहे हैं।
Share Market: सोना चमका, चांदी लुढ़की

सरार्फा कारोबार में आज सोना बढ़त बनाए हुए है। आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 45,560 रुपये है जिसमें कल के मुकाबले 10 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं चांदी आज लुढ़की है। आज 1 किलोग्राम चांदी का भाव 61,200 रुपये पहुंच गई है। जिसमें 350 रुपये की कमी दर्ज की गई है।
संबंधित खबरें
- BSE Sensex 579 अंक ऊपर, NIFTY 187 मजबूती से कर रहा Trade
- S कारोबार में गिरावट का दौर जारी,BSE Sensex 756 अंक गिरा,NIFTY 258 फिसला