Share Market: शेयर कारोबार में बुधवार को बंद होने से पहले गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 276 अंक गिर गया। निफ्टी 16,952.67 के स्तर पर जाकर 71.97 लुढ़क गया। जिन शेयर्स ने सुबह कारोबार के खुलने पर बढ़त बनाई थी। वही कारोबार बंद होने पर लुढ़क गए। इसमें विप्रो, सनफार्मा प्रमुख थे।

Share Market: इन शेयर्स ने किया बेहतर प्रदर्शन
इंडसइंड, एचडीएफसी, कोटक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई के शेयर्स ने बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी तरफ अधिकतर शेयर लाल निशान पर नजर आए। जिनमें टाइटन, एचसीएल, एनटीपीसी, बजाज आदि प्रमुख थे।
संबंधित खबरें
- कारोबार में आई तेजी, BSE Sensex 461 अंक मजबूत, NIFTY 121 अंक उछाल के साथ कर रहा ट्रेड
- BSE Sensex में 149 अंकों का उछाल, Nifty 43 अंक की मजबूती के साथ कर रहा ट्रेड