Share Market: शेयर मार्केट में कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन बाजार की चाल सुस्त रही। सुबह 10 बजे बीएसई सेंसेक्स 117 अंक ऊपर उठा। निफ्टी 23 अंक मजबूत रहा। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का असर कारोबार में दिख सकता है।शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार आज बंधन बैंक, कोल इंडिया, टाटा स्टील, अदानी पोर्टस थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। बीते कल भी इन शेयर्स ने ठीकठाक प्रदर्शन किया था।

Share Market: ये शेयर हैं आगे
शेयर बाजार में आज रिलायंस, कोटक, टाटा स्टील, टाइटन, विप्रो आदि के शेयरों में तेजी बनी हुई है। जबकि आईसीआईसीआई, एनटीपीसी, टीसीएस, एचडीएफसी आदि लुढ़के हुए हैं।
सोना और चांदी दोनों की चमक हुई तेज
सरार्फा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों की ही चमक तेज है। राजधानी में आज प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 48,250 रुपये पहुंच गया है। इसके भाव में आज 250 रुपये का उछाल आया है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 66,800 रुपये पहुंच गया है। इसके भाव में 500 रुपये की तेजी आई है।
संबंधित खबरें
- Share Market: गिरावट के साथ बाजार हुए बंद, BSE Sensex 575 अंक टूटा, NIFTY 169 अंक फिसला
- Share Market: BSE Sensex 302 अंक कमजोर, NIFTY 77 अंक टूटा,आईटी के शेयर में आ रही गिरावट