Sensex Today : Share Market आज गिरावट के साथ खुला, 60 हजार पर खुला Sensex

0
237
share market
Sensex Today

Sensex Today :आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 117.08 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 60018.70 के स्तर, वहीं वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.70 अंकों (0.07 फीसदी) की गिरावट के साथ 17934.30 के स्तर पर खुला। आज 1086 शेयरों में तेजी आई, 531 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

ये हैं आज के गेनर्स और लूजर्स

आज शुरुआती कारोबार में एनटीपीसी, सन फार्मा, टाटा स्टील, एसबीआई, रिलायंस, एचडीएफसी, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी, डॉक्टर रेड्डी, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर खुले। कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, एल एंड टी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाइटन, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, एम एंड एम, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर खुले।

इससे तय होगा बाजार की दिशा

इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के तिमाही नतीजों, आर्थिक आंकड़ों तथा वैश्विक रुख से शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे। वहीं विदेशी निवेशकों के रुख, कच्चे तेल के दाम तथा रुपये के उतार-चढ़ाव से भी बाजार की दिशा तय होगी।