Sensex Today : सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार (22 अक्टूबर) को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर 61 हजार के ऊपर खुला, वहीं निफ्टी भी 18,200 के पार पहुंच गया। निफ्टी ने रिकॉर्ड बनाते हुए, पहली बार 40,200 का आंकड़ा पार किया।
ये हैं आज के गेनर्स और लूजर्स
BSE के शेयरों में 1,868 शेयर्स बढ़त के साथ और 734 शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। एचडीएफसी, टाइटन, पावर ग्रिड और टेक महिंद्रा आदि के शेयरों में तेजी दिखाई दी, वहीं एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, टाटा स्टील और एलएंडटी आदि के शेयरों में गिरावट दिखी।
बता दें कि रिलायंस, हिंदुस्तान जिंक, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, टाटा कंस्यूमर, ग्लैंड फार्मा, टाटा एलेक्सी, यस बैंक, पोलीकैब इंडिया, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, फेडरल बैंक, कजारिया सेरामिक्स, एबीबी पावर, जुबिलैंट, सुंदरम क्लेटन और टीसीआई एक्सप्रेस जैसी कंपनियों के आज नतीजे आने वाले हैं।
अमेरिका के शेयर बाजार के हाल
इससे पहले डाओ जोंस 0.02% गिरकर 35,603 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.62% की बढ़त के साथ 15,215 और S&P 500 0.30% चढ़कर 4,549 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें
Audi Q5 Facelift की बुकिंग शुरू, अगले महीने होगी लॉन्च
Facebook Inc. मेटावर्स बनाने के लिए 10,000 नियुक्तियां करेगा, 50 मिलियन निवेश की योजना