
फ्यूचर ग्रुप (Future Group) और एमेजॉन (Amazon) मामले पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट (SC) तैयार हो गया है, यह सुनवाई गुरुवार, 23 नवंबर को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने फ्यूचर ग्रुप से कहा है कि वह मामले की अंतिम सुनवाई तक मामले को आगे नहीं बढ़ाए।
फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस मामले में भी होगी सुनवाई
शीर्ष अदालत ने एमेजॉन की उस याचिका पर भी सुनवाई के लिए सहमति जताई, जिसमें फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस (Reliance) सौदे को मंजूरी देने से नियामकों को रोकने की मांग की गई थी। यह सुनवाई सिंगापुर आर्बिट्रल कोर्ट (Singapore Arbitral Court) के आदेश पर रोक लगाने से दिल्ली हाई कोर्ट के इनकार के खिलाफ दिए गए याचिका पर होगी। शीर्ष अदालत ने कहा है कि अगर फ्यूचर ग्रुप को सौदे के साथ आगे बढ़ने की अनुमति दी जाती है, तो इस मामले में कुछ भी नहीं बचेगी। दरअसल, फ्यूचर ग्रुप की याचिका में फ्यूचर-रिलायंस सौदे के लिए उनकी मंजूरी लेने के लिए शेयरधारकों और लेनदारों की बैठक आयोजित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मांगी गई थी।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने फ्यूचर ग्रुप की याचिका को किया था खारिज
बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले महीने फ्यूचर ग्रुप की याचिका को मध्यस्थता न्यायाधिकरण के आदेश पर रोक लगाने के लिए खारिज कर दिया था। अमेज़ॅन ने फ्यूचर ग्रुप को पिछले साल अक्टूबर में सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (एसआईएसी) में मध्यस्थता के लिए घसीटा था, यह तर्क देते हुए कि फ्यूचर रिटेल ने प्रतिद्वंद्वी रिलायंस के साथ सौदा करके अपने अनुबंध का उल्लंघन किया था।
ये भी पढ़ें :
Paytm का 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ खुला, 62 रुपये फिसला पेटीएम का शेयर