SBI ने जारी की अहम सूचना, YONO और इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं 7 सितंबर को एक घंटे के लिए बंद रहेंगी

0
0
SBI ने जारी की अहम सूचना
SBI ने जारी की अहम सूचना

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। बैंक ने बताया है कि इस हफ्ते उनकी डिजिटल सेवाओं में कुछ समय के लिए अवकाश रहेगा। इसमें इंटरनेट बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग, मर्चेंट सेवाएं, योनो लाइट, CINB, योनो बिजनेस वेब, योनो मोबाइल ऐप और अन्य योनो सेवाएं शामिल हैं। SBI की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ये सभी सेवाएं 7 सितंबर, 2025 को रात 1:20 बजे से 2:20 बजे तक एक घंटे के लिए बंद रहेंगी।

क्यों बंद रहेंगी ये सेवाएं

बैंक ने बताया है कि इस अवधि के दौरान रखरखाव और सिस्टम अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा। हालांकि, इस दौरान UPI लाइट और ATM सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी, ताकि ग्राहकों को ज्यादा परेशानी न हो। बैंक ने सलाह दी है कि ग्राहक इस समय अपने ऑनलाइन लेन-देन की योजना पहले से बना लें।

ATM से निपटाए जा सकते हैं ये जरूरी काम

SBI के ग्राहक एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं और निम्नलिखित सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं:

  • पिन जनरेशन और पिन बदलाव
  • बैलेंस जांच और मिनी स्टेटमेंट
  • क्रेडिट कार्ड भुगतान और आवेदन
  • चेक बुक रिक्वेस्ट
  • मोबाइल नंबर अपडेट

पहले से तैयारी करें

बैंक ने यह भी बताया कि रखरखाव का समय रात के उन घंटों में चुना गया है, जब बैंकिंग कार्यभार कम होता है। फिर भी, जो लोग देर रात ऑनलाइन बैंकिंग करते हैं, उन्हें पहले से तैयारी करनी चाहिए। यदि ऑनलाइन पेमेंट में दिक्कत हो, तो दूसरे बैंक के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें या कैश लेन-देन करें।