Petrol- Diesel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है। आज गुरुवार यानी 21 अक्टूबर, 2021 को तेल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं, डीजल के दामों में भी 35 पैसों की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.44 रुपये व डीजल की कीमत 103.26 रुपये प्रति लीटर है।
बता दें कि देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं और कई शहरों में तो डीजल भी 100 रुपये से ज्यादा में बिक रहा है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।
ऐसे जाने अपने शहर का रेट
SMS के जरिए हर रोज आप पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज कर आपको रेट पता चल सकता है।
जानिए आपके शहर में क्या है Petrol–Diesel का नया रेट
दिल्ली: पेट्रोल –106. 54 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 95.27 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – 112.44 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 103.26 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – 107.11 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 98.38 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल –103.61 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 99.59 रुपये प्रति लीटर
नोएडा : पेट्रोल –103.74 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 95.91 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल –110.25 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 101.12 रुपये प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल –115.17 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 104.52 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल –110।04 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 101.86 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल –103.52 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 95.72 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल –102.54 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 94.99 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें
Audi Q5 Facelift की बुकिंग शुरू, अगले महीने होगी लॉन्च
Facebook Inc. मेटावर्स बनाने के लिए 10,000 नियुक्तियां करेगा, 50 मिलियन निवेश की योजना