यहां पर उन आधार कार्ड (Aadhar Card) धारकों के लिए अच्छी खबर है जिनका आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर खो गया है। यहां पर हम आप को ऐसी जानकारी देने जा रहा हैं जहां पर अपना आधार कार्ड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी डाउनलोड कर सकते हैं। कई बार आधार की जरूरत होती है लेकिन मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होने के कारण आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो पाता है। पर अब यह मुश्किल हल हो गई है।
आधार जारी करने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया (UIDAI) ने घोषणा करते हुए बाताय कि यह काम ऐसे धारकों के लिए किया जा रहा है जिनका मोबाइलनंबर अभी तक आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं हुआ है। दरअसल, पहले यूजर्स को आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती थी। आइए जानते हैं बिना मोबाइल नंबर से आप आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां पर हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिसके जरिए आप अपनी मुश्किल को हल कर सकते हैं।
1. इसके लिए आप सबसे पहले यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘माई आधार’ पर टैप करें।
2. अब आप ‘आर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करें।
3. अब आपको यहां 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
4. यहां आप आधार नंबर के बजाय 16 अंकों वाला वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (वीआइडी) भी दर्ज कर सकते हैं।
5. इस प्रक्रिया के बाद, आप दिया गया सुरक्षा या कैप्चा कोड दर्ज करें।
6. अगर आप रजिस्टर मोबाइल नंबर के बिना कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ‘मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है’ के विकल्प पर क्लिक करें।
7. अब आप अपना वैकल्पिक नंबर या गैर-पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
8. अब ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें।
9. अब आपकी तरफ से दर्ज किए गए वैकल्पिक नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा।
10. इसके बाद, आप ‘नियम और शर्त’ चेकबाक्स पर क्लिक करें और फिर अंत में ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
11. अब आपको एक नये पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
12. रीप्रिंटिंग के वेरिफिकेशन के लिए आपको यहां पर प्रिव्यू आधार लेटर का विकल्प मिलेगा।
13. इसके बाद आप ‘मेक पेमेंट’का विकल्प चुनें।
यह भी पढ़ें: