MG Windsor EV PRO की मार्केट में जोरदार एंट्री, 449 किमी रेंज और हाईटेक फीचर्स के साथ पहले दिन 8000 बुकिंग क्रॉस

0
3

MG Windsor EV PRO: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) की नई इलेक्ट्रिक SUV MG विंडसर प्रो ने भारतीय ईवी मार्केट में जोरदार एंट्री करते हुए लॉन्च के पहले 24 घंटे में ही 8,000 बुकिंग हासिल कर ली है। कंपनी ने इस बात की पुष्टि करते हुए इसे ब्रांड की लोकप्रियता और ग्राहकों के भरोसे की बड़ी मिसाल बताया है। कंपनी दावा करती है कि ये कार एक फुल चार्ज में 400+ किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। ऐसे में चलिए जानते है इस नई इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर की कीमत, रेंज से लेकर इसके फीचर्स के बारे में।

कीमत और रेंज

एमजी विंडसर प्रो को 13.09 लाख रुपये + ₹4.5/km की बीएएस कीमत और ₹18.09 लाख (एक्स-शोरूम) पर बाजार में उतारा गया है। यह SUV 52.9 kWh की बैटरी से लैस है और एक बार चार्ज में 449 किमी की प्रमाणित रेंज प्रदान करती है। मोटर से 136 पीएस की पावर और 200 एनएम टॉर्क मिलता है, जिसके चलते कार चालक को पावर के साथ-साथ और स्मूद ड्राइविंग का अनुभव मिलता है।

टेक्नोलॉजी और फीचर्स

MG विंडसर प्रो सिर्फ रेंज या पावर में ही नहीं, फीचर्स और टेक्नोलॉजी में भी आगे है। कार में शामिल हैं:

  • लेवल 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System)
  • 12 प्रमुख सुरक्षा और ड्राइविंग फीचर्स
  • 3-स्तरीय चेतावनी सिस्टम
  • व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) तकनीक
  • पावर्ड टेलगेट
  • नए कलर ऑप्शन: सेलाडॉन ब्लू, ऑरोरा सिल्वर और ग्लेज़ रेड

कंपनी के अनुसार, ये सभी विशेषताएं इसे एक आधुनिक, कनेक्टेड और सुरक्षित इलेक्ट्रिक वाहन बनाती हैं। MG Motor India का लक्ष्य आने वाले समय में देशभर में 520 से अधिक सेल्स और सर्विस सेंटर स्थापित कर 10 लाख से ज्यादा कारें बेचने का है।

Standard Windsor EV vs MG Windsor EV Pro

MG Windsor EV Pro अब एक बड़ी 52.9 kWh बैटरी के साथ आती है, जो एक बार चार्ज करने पर 449 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी तुलना में, स्टैंडर्ड Windsor EV में 38 kWh बैटरी है, जो अधिकतम 331 किलोमीटर तक चल सकती है। हालांकि, दोनों वेरिएंट्स में 134 बीएचपी और 200 एनएम टॉर्क देने वाली फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर समान है।

डिज़ाइन के मामले में Pro वर्जन, स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही दिखता है, लेकिन इसमें नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। केबिन में अपडेटेड अपहोल्स्ट्री, फॉक्स वुड ट्रिम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड टेलगेट और लेवल 2 ADAS जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, Pro मॉडल में V2L (Vehicle-to-Load) और V2V (Vehicle-to-Vehicle) जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो इसे पहले से अधिक स्मार्ट बनाती है।

भारत के EV भविष्य की दिशा में एक कदम

JSW MG Motor India का यह नया मॉडल न सिर्फ एक लॉन्च है, बल्कि भारत के टिकाऊ, सुरक्षित और तकनीक से प्रेरित ईवी भविष्य की ओर एक निर्णायक कदम भी है। कंपनी की योजना है कि आने वाले वर्षों में वह देशभर में 4W EV अपनाने की रफ्तार को और तेज़ करे।