Jeff Bezos की शादी पर 85 करोड़ रुपये खर्च की तैयारी, हर मेहमान पर 42 लाख से अधिक का बजट

0
7
जेफ बेज़ोस और लॉरेन सांचेज़ की वेनिस में होने वाली शाही शादी
जून 2026 में इटली के वेनिस में होगी जेफ बेज़ोस और लॉरेन सांचेज़ की भव्य शादी

Jeff Bezos Wedding Cost: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति (Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक) और Amazon के संस्थापक जेफ बेज़ोस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार चर्चा उनके बिजनेस या दौलत को लेकर नहीं, बल्कि उनकी शादी को लेकर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेज़ोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ (Lauren Sánchez) से जून 2025 में शादी करने जा रहे हैं, और यह शादी होगी इटली के वेनिस शहर में।

तीन दिन तक चलेगा वेडिंग सेलिब्रेशन

यह शानदार शादी समारोह 24 जून से 26 जून 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें केवल 200 खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि वेन्यू या तारीख से ज्यादा सुर्खियों में है इसका भव्य खर्च। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शादी पर 9.5 मिलियन से 11 मिलियन डॉलर के बीच खर्च अनुमानित है, जो औसतन करीब 10 मिलियन डॉलर (लगभग 85 करोड़ रुपये) बैठ सकता है। यानी हर मेहमान पर औसतन 50,000 डॉलर, यानी 42.5 लाख रुपये से भी अधिक का खर्च किया जा रहा है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि डॉलर की विनिमय दर में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव होता है, इसलिए यहां आंकड़ों का आकलन 21 मई की दर के अनुसार किया गया है।

मेहमानों की सूची में दिग्गज नाम!

इस शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की सूची भी उतनी ही हाई-प्रोफाइल है। इसमें नाम हैं:

  • इवांका ट्रंप और जेरेड कुशनर
  • किम कर्दाशियन और क्रिस जेनर
  • मिरांडा केर
  • कैटी पेरी और ऑरलैंडो ब्लूम
  • ओप्रा विन्फ्रे
  • बिल गेट्स

इन नामों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शादी केवल निजी समारोह नहीं, बल्कि एक ग्लोबल सेलेब्रिटी इवेंट बनने जा रही है।

सोशल मीडिया पर तीखी बहस

बेज़ोस की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस देखने को मिल रही है। एक ओर कुछ लोग इसे बेवजह की फिजूलखर्ची बता रहे हैं, तो दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि, यह उनका मेहनत का अपना पैसा है, और वे जैसे चाहे वैसे इस पैसे को खर्च करने का हक रखते हैं।

इस बहस से यह ज़रूर साफ है कि जब मामला दुनिया के टॉप अमीर लोगों से जुड़ा हो, तो हर पहलू पर चर्चा होना तय है — चाहे वह बिजनेस हो या शादी।