सोना-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, 14 अगस्त को गोल्ड के रेट पहुंचे नई ऊंचाई पर

0
24
सोना-चांदी की कीमतों में भारी उछाल
सोना-चांदी की कीमतों में भारी उछाल

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने और चांदी दोनों के दामों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोना ₹400 प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया, जबकि चांदी की कीमत में ₹1,500 प्रति किलोग्राम की छलांग लगी। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, यह तेजी स्टॉकिस्ट्स की नई खरीद और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के चलते आई है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 अगस्त 2025 (गुरुवार) को 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹1,01,420 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले यानी बुधवार को इसका भाव ₹1,01,020 प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव ₹400 बढ़कर ₹1,01,000 प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गया, जो बुधवार को ₹1,00,600 था।

चांदी के भाव में भी तेजी

गुरुवार को चांदी के दाम ₹1,500 उछलकर ₹1,13,500 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गए।

कीमतों में तेजी की वजह

ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी के अनुसार, बाजार को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व सितंबर में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। अमेरिकी श्रम बाजार में सुस्ती और CPI डेटा से महंगाई दबाव में आई है, जिससे सोने-चांदी को मजबूती मिली है।

विशेषज्ञों की राय

न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड की कीमत हल्की बढ़त के साथ USD 3,356.96 प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। कोटक सिक्योरिटीज के कमोडिटी रिसर्च एवीपी कैनत चैनवाला का मानना है कि अमेरिका-चीन के बीच 90 दिनों के टैरिफ विराम और आगामी अंतरराष्ट्रीय बैठकों से सोने की रफ्तार सीमित हो सकती है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के VP रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि डॉलर की कमजोरी ने सोने को सपोर्ट दिया है। जब तक सोना USD 3,280 प्रति औंस के ऊपर बना रहेगा, इसकी चाल सकारात्मक मानी जाएगी। हालांकि, वैश्विक बाजार में स्पॉट सिल्वर 0.41% गिरकर USD 38.35 प्रति औंस पर आ गया