अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 0.25% की कमी करने और दिसंबर में फिर से दर घटाने को लेकर अनिश्चित संकेत मिलने के बाद, देश में सोने और चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सुबह 10:12 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने का वायदा भाव 0.23% टूटकर ₹1,20,385 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह दिसंबर डिलीवरी की चांदी की कीमत 0.22% घटकर ₹1,45,766 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की हल्की बढ़त
ग्लोबल मार्केट में डॉलर के थोड़ा कमजोर होने से सोने की कीमतों में हल्की तेजी आई। हालांकि निवेशक अब भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच संभावित व्यापार समझौते के संकेतों का इंतजार कर रहे हैं। इंटरनेशनल मार्केट में हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 3,937.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि दिसंबर डिलीवरी वाला अमेरिकी सोना वायदा 1.2% गिरकर 3,950.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
महानगरों में सोने का आज का हाजिर भाव
- दिल्ली: 24 कैरेट सोना ₹12,064/ग्राम, 22 कैरेट ₹11,060/ग्राम, 18 कैरेट ₹9,052/ग्राम
- मुंबई: 24 कैरेट ₹12,049/ग्राम, 22 कैरेट ₹11,045/ग्राम, 18 कैरेट ₹9,037/ग्राम
- कोलकाता: 24 कैरेट ₹12,049/ग्राम, 22 कैरेट ₹11,045/ग्राम, 18 कैरेट ₹9,037/ग्राम
- चेन्नई: 24 कैरेट ₹12,109/ग्राम, 22 कैरेट ₹11,100/ग्राम, 18 कैरेट ₹9,260/ग्राम
- बेंगलुरु: 24 कैरेट ₹12,049/ग्राम, 22 कैरेट ₹11,045/ग्राम, 18 कैरेट ₹9,037/ग्राम
goodreturns के आंकड़ों के मुताबिक, प्रमुख महानगरों में सोने की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक आर्थिक संकेतों और अमेरिकी फेड के अगले फैसले के आधार पर आने वाले दिनों में सोने-चांदी के दामों में और बदलाव देखने को मिल सकता है।









