भारत में पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ते जा रहा है। सड़कों पर गौर करेंगे तो साइकिल की संख्या बढ़ गई है। आने वाले समय में भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार बढ़ने वाला है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि, भारत में आने वाले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक कारों का दबदबा कायम होने वाला है।

दरअसल दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लेकर आ रही हैं जिनमें पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। वैसे भारत के बाजार में इलेक्ट्रिक कारों मौजुद हैं लेकिन दाम बहुत अधिक है इसलि कुछ कंपनियां सस्ते दाम पर कारें उपलब्ध कराने वाली हैं।

ऐसे में आज हम आपको उन अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ बेहद सस्ती होंगी बल्कि बेहद ही स्टाइलिश भी होंगी।

1. Strom R3 एक फुली एयर कंडीशंड 2-डोर, 2-सीटर और बड़ी सन रूफ वाली इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 1 लाख किलोमीटर या 3 साल की वारंटी के साथ मार्केट में उतारी जाएगी। कंपनी ने 10,000 रुपये के टोकन अमाउंट में इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपये होगी। यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनने वाली है जिसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम होगी।

2. Mahindra eXUV300 कंपनी की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का इलेक्ट्रिक अवतार है जो जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Mahindra eXUV300 डिजाइन के मामले में काफी हद तक XUV300 जैसी ही रहेगी हालांकि डिजाइन में कुछ बड़े अपडेट्स भी देखने को मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक़ ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 375 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी। भारत में पहले से मौजूद कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी और एमजी जेड एस ईवी को महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी से टक्कर मिलने की उम्मीद है। eXUV300 को महिंद्रा स्केलेबल एंड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है।

3. Mahindra eKUV100 में 15.9 किलोवाट की लिक्विड कूल मोटर लगाई गई है जो 54Ps की पावर 120NM टॉर्क के साथ जेनरेट करती है। जानकारी के अनुसार अपनी पावरफुल बैटरी की बदौलत ये एसयूवी तकरीबन 147 किमी की रेंज तय करने में सक्षम होगी। जानकारी के अनुसार इस कार को फास्ट चार्जिंग फीचर की वजह से 80 प्रतिशत चार्ज होने में इसे महज 50 मिनट का समय लगता है। इसकी कीमत 8 से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here