Share Market: शेयर कारोबार में गुरुवार की शाम सेंसेक्स 503 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ, निफ्टी 155 अंक ऊपर गया।बाजार में कई दिनों के बाद आज कारोबार की स्थिति में सुधार देखने को मिला।वैश्विक बाजार मजबूत होने का असर घरेलू बाजार पर भी साफतौर पर देखने को मिला।

Share Market: टाटास्टील, एसबीआई, एचडीएफसी के शेयर्स ने किया शानदार प्रदर्शन

शेयर कारोबार में एसबीआई, एचडीएफसी के शेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा टाइटन, विप्रो, टीसीएस, पावरग्रिड,इंफी आदि के शेयर भी आगे रहे। वहीं बजाज, एलटी, रिलायंस के शेयर कमजोर साबित हुए।
संबंधित खबरें
- मार्केट में आई तेजी, BSE Sensex 179 अंक ऊपर, NIFTY 16100 के पार
- BSE Sensex में 75 अंकों का उछाल, NIFTY 22 अंक मजबूती पर कर रहा Trade