22 अप्रैल को एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने की कीमत ने नया रिकॉर्ड बना दिया। ट्रेडिंग के दौरान 24 कैरेट गोल्ड 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इसमें जीएसटी और अन्य टैक्स जोड़ने के बाद सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गई है। बीते दिन यानी 21 अप्रैल को यही सोना 96 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब बिक रहा था। इस हिसाब से एक दिन में करीब 2,000 रुपये की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है।
पिछले साल के मुकाबले देखें तो दिसंबर 2024 से अब तक सोने की कीमत में लगभग 20,000 रुपये की बढ़त हुई है। भारत में सोना केवल एक निवेश नहीं, बल्कि परंपरा और भावनाओं से जुड़ा प्रतीक भी माना जाता है, इसलिए इसकी मांग हमेशा बनी रहती है।
बीते 10 वर्षों में कितना बढ़ा सोना?
- 2015 में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत लगभग 26,343 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। आज, 2025 में वही सोना करीब एक लाख रुपये में बिक रहा है। यानी बीते दस सालों में इसमें करीब 71,657 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
- 2015 से 2020 के बीच गोल्ड की कीमत में करीब 23,798 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया था, जबकि 2020 से 2025 के बीच यह बढ़त और तेज हो गई और 48,409 रुपये का उछाल देखा गया।
अब कीमतें क्यों बढ़ रही हैं?
हाल ही में अमेरिका ने कुछ टैरिफ (शुल्क) नियमों को अस्थायी तौर पर होल्ड पर रखा है, जिससे वैश्विक स्तर पर व्यापारिक असंतुलन की आशंका बढ़ी है। अमेरिका और चीन के बीच 125% तक टैरिफ लगाने की चेतावनी से निवेशकों की चिंता और बढ़ गई है। ऐसे अनिश्चित माहौल में निवेशक अक्सर सोने को सुरक्षित विकल्प मानते हैं, जिससे इसकी डिमांड और कीमत दोनों बढ़ जाते हैं।
इसके अलावा, भारत में त्योहार और शादी का सीजन शुरू होने वाला है, जिसके चलते डिमांड में इज़ाफा स्वाभाविक है, और इसी वजह से दामों में उछाल भी देखने को मिल रहा है।