Arisinfra IPO: जानिए कीमत, तारीख और निवेश की पूरी डिटेल्स — 18 जून से खुलेगा सब्सक्रिप्शन विंडो

0
13
जानिए कीमत, तारीख और निवेश की पूरी डिटेल्स
जानिए कीमत, तारीख और निवेश की पूरी डिटेल्स

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) निवेश के लिए 18 जून से ओपन हो रहा है, जो 20 जून तक जारी रहेगा। यह कंपनी एक B2B टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसका मकसद कंस्ट्रक्शन मैटेरियल की खरीद प्रक्रिया को आसान और डिजिटल बनाना है। कंपनी ने इस पब्लिक इश्यू के लिए प्रति शेयर 210 से 222 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ के जरिए Arisinfra कुल 499.60 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है।

कितनी होगी न्यूनतम निवेश राशि?

इस IPO में एक लॉट में 67 शेयर शामिल होंगे, जिसके लिए कम से कम 14,070 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 871 शेयरों के लिए आवेदन कर सकता है, जिसके लिए कुल 1,93,362 रुपये का निवेश जरूरी होगा। यह इश्यू पूरी तरह फ्रेश शेयर पर आधारित है—इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) का कोई हिस्सा नहीं है। Arisinfra का यह मेनबोर्ड IPO बीएसई और एनएसई, दोनों पर लिस्ट किया जाएगा।

लिस्टिंग और अलॉटमेंट की संभावित तारीखें

IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs), 15% हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs), और 10% रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया है। जेएम फाइनेंशियल, IIFL सिक्योरिटीज और नुवामा इस इश्यू के लीड मैनेजर्स हैं। सब्सक्रिप्शन क्लोजिंग के बाद 23 जून को शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है, और 24 जून को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट किए जाने की संभावना है। अंततः 25 जून को कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं।

नोट: यह लेख केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना ज़रूरी है। India TV निवेश से जुड़े किसी नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।