भागदौड़ भरी ज़िंदगी में सुपरफास्ट डिलीवरी की मांग तेजी से बढ़ रही है और अब इस रेस में ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Amazon भी कूद चुकी है। Amazon Now नाम से शुरू हुई इस नई सर्विस के ज़रिए अब दिल्लीवासियों को 10 मिनट में ज़रूरी सामान की डिलीवरी मिलने लगेगी।
Zepto, Blinkit, Swiggy Instamart जैसे प्लेटफॉर्म पहले से क्विक कॉमर्स सेगमेंट में मौजूद हैं, लेकिन अब Amazon की एंट्री से मुकाबला और ज्यादा तेज़ हो जाएगा। यह सर्विस सबसे पहले बेंगलुरु में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च की गई थी, जिसके बाद अब इसे दिल्ली के पश्चिमी इलाकों में शुरू किया गया है।
Amazon के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशंस) अभिनव सिंह ने बताया कि कंपनी का नेटवर्क दिल्ली में तेज़ी से फैल रहा है और जल्द ही यह सेवा पूरे राजधानी क्षेत्र को कवर करने लगेगी।
गौर करने वाली बात ये है कि अमेजन ने हाल ही में भारत में अपनी लॉजिस्टिक ताकत को बढ़ाने के लिए 2000 करोड़ डॉलर के निवेश का एलान किया है। इसी के तहत Amazon देशभर में ‘डार्क स्टोर्स’ बना रहा है — ये शहरी इलाकों के भीतर मौजूद वेयरहाउस हैं, जो तुरंत डिलीवरी को मुमकिन बनाते हैं।
अब देखना ये होगा कि अमेजन की ये नई पहल क्विक कॉमर्स की दौड़ में ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट और जेप्टो को कितना पीछे छोड़ पाती है। लेकिन एक बात साफ है — 10 मिनट में डिलीवरी का बाजार अब और भी रोमांचक हो गया है।