मल्टी स्टार फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया का दमदार टीजर आ चुका है। इस फिल्म में देशभक्तिऔर एक्शन-वॉर सीन्स का डबल डोज देखने के मिलेगा। फिल्म के टीजर को देखने के बाद लोग इतने इम्प्रेस हो चुके हैं कि वे जल्द से जल्द इसका ट्रेलर देखने के लिए उत्सुक है। फिल्म का ट्रेलर कल यानी 12 जुलाई को रिलीज होगी।

टीजर में अजय देवगन की दमदार आवाज सुनने को मिलेगी अजय देवगन ने जिस तरह से डायलॉग बोला है, वह फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। टीजर में नोरा फतेही, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन की एक झलक दिख रही हैं। इस फिल्म का प्रीमियर 13 अगस्त को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार’ पर होने वाला है। नोरा ने भी टीजर शेयर करते हुए कहा है कि कल यानी कि 12 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर आउट हो जाएगा।
इस फिल्म भुज’ की कहानी 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई एक सच्ची और साहसिक घटना का वर्णन कर रही है। अजय भारतीय वायु सेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के किरदार पर निर्धारित है। जो उस समय भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे।
वहीं, संजय दत्त रणछोड़दास पागी के रोल में दिख रहे है। एमी विर्क विक्रम सिंह बाज जेठज के किरदार में हैं। सोनाक्षी के किरदार का नाम सुंदरबेन जेठा है। वहीं, नोरा हीरा रहमान नाम का किरदार कर रही है।