देश की आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है। इसी के तहत सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा 23 से 29 अगस्त तक Iconic Week का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को इसी कड़ी में ”देश के संविधान का निर्माण” ई चित्र प्रदर्शनी और ”चित्रांजलि 75” वर्चुअल मूवी पोस्टर प्रदर्शनी चित्रांजलि का उद्घाटन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य नए भारत की आकांक्षाओं और सपनों के साथ साथ अतीत की गौरव गाथा देशवासियों और खासकर युवाओं तक पहुंचाना है। इस मौके पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के संविधान की विशेषताएं बतायीं। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि हमारे संविधान को जिन सिद्धांतों और विचारों के साथ बनाया गया था, हम सबका दायित्व बनता है कि हम अपने संविधान और उसमें उल्लेख किए गए सिद्धांतों और विचारों को रक्षित और प्रचारित करें।