बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों चंबल की घाटी में अपनी फिल्म भूमि की शूटिंग कर रहे हैं। एक एक्शन सीन शूट करते वक्त संजय दत्त को चोटिल हो गए है। एक्शन सीन फिल्माते वक्त संजय दत्त की पसली में चोट आ गई। उनकी पसली में हेयरलाइन फ्रैक्चर आया है। डॉक्टर्स ने संजय को आराम की करने करने की सलाह दी है लेकिन संजय चोट को नजरअंदाज करते हुए शूटिंग में कर रहे हैं।
इस सीन के दौरान गुंडों का दल उन पर हमला करता है और इसी सीन के बीच उन्हें पसलियों में दर्द होने लगा। उन्होंने एक पेनकिलर खाने के बाद शूटिंग जारी रखी। रात को संजय को जब ज्यादा दर्द बढ़ने लगा तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाया गया। जिसके बाद डॉक्टर ने बताया कि उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है।इससे पहले भी उनके सिर में चोट लग गई थी। संजय आगरा और उसके आसपास के इलाके में भूमि का शूट कर रहे हैं।