Men’s T20 World Cup 2021 का शुरूआत 17 अक्टूबर को होगा और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। यूएई और ओमान में होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप में पहली बार DRS (Decision Review System) का उपयोग किया जाएगा। ICC ने इसकी मंजूरी दे दी है। इससे पहले टी20 विश्व कप में कभी डीआरएस का उपयोग नहीं किया गया।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक टीम को प्रत्येक पारी में डीआरएस के दो मौके मिलेंगे। आखिरी बार जब 2016 में टी20 विश्व कप खेला गया था तब इस प्रारूप में डीआरएस का उपयोग नहीं किया जाता था।
डीआरएस का किसी आईसीसी टी20 टूर्नामेंट में पहली बार वेस्टइंडीज में खेले गये महिला टी20 विश्व कप 2018 में उपयोग किया गया था। इसके बाद आस्ट्रेलिया में 2020 में खेले गये महिला टी20 विश्व कप में भी इस प्रणाली का उपयोग किया गया था।
ICC T20 World Cup 2021 में होगी इनामों की बारिश, World Cup के लिए प्राइज मनी की हुई घोषणा
ICC ने की प्राइज मनी की घोषणा
ICC T20 World Cup 2021 के विजेता टीम को $1.6 मिलियन (करीब 12.02 करोड़ रुपए) की राशि दी जाएगी। जबकि उपविजेता $800,000 (करीब 5.98 करोड़ रुपए) का इनाम दिया जाएगा। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को $400,000 (करीब 3.01 करोड़ रुपए) की पुरस्कार राशि दी जाएगी। कुल मिलकर ICC T20 World Cup 2021 में $5.6 मिलियन राशि खर्च किया जाएगा।
राउंड 1 में भाग लेने वाली आठ टीमें बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और श्रीलंका होंगी। UAE में होने वाले ICC T20 World Cup 2021 के लिए प्रमुख आठ टीमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज है। राउंड 1 से जो चार टीमें जीत के आएगी वो प्रमुख टीमों से भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup के लिए भारतीय टीम में नहीं होगा बदलाव, चहल और हर्षल पटेल को लेकर होगी चर्चा