Twitter Logo: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आज से ब्लू बर्ड नहीं बल्कि एक्स वर्ड दिखेगा। जी हां, ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने 17 वर्ष बाद प्लेटफॉर्म के लिए एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर के ब्लू बर्ड की जगह अब एक नए लोगो को देखा जा सकेगा। ट्विटर का लोगो ब्लू बर्ड नहीं बल्कि एक्स (X) होगा। इसी कड़ी में ट्विटर की सीईओ लिंडा ने भी ट्वीट किया है।
Twitter Logo: CEO लिंडा ने क्या कहा ?
ट्विटर के नए लोगो के लिए कंपनी की सीईओ लिंडा ने इसकी सराहना की है। वे एक ट्वीट के जरिए लिखती हैं कि बिजनेस और लाइफ में कुछ बड़ा और खास करने के लिए दूसरा मौका बहुत कम मिलता है।
X के साथ होगी बेहतर शुरुआत
ट्विटर की सीईओ लिंडा ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स भी किए। वे अपने दूसरे ट्वीट में कहती हैं कि अब X प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए बेहतर सुविधाओं के साथ काम करेगा। उन्होंने यूजर्स को बताया कि मैं और एलन मस्क अपनी पूरी टीम के साथ X को दुनिया के सामने लाने के लिए काम कर रहे हैं। एलन मस्क की प्रोफाइल पर अब नए लोगो के साथ प्लेटफॉर्म का लिंक http://X.com के साथ नजर आ रहा है।
संबंधित खबरें