Shahrukh Khan स्टारर फिल्म ‘फैन’ से ‘जबरा फैन’ गाने को फ़िल्म में न रखने के मामले में राहत

0
446
Shah Rukh Khan New OTT platform
Shah Rukh Khan New OTT platform

सुप्रीम कोर्ट से यशराज फ़िल्म को राहत देते हुए Shahrukh Khan Starrer फैन फ़िल्म से जबरा फैन गाने को बाहर करने पर राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के दस हजार रुपये देने के आदेश पर रोक लगाई। साथ ही याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को भी कहा है। इसके अलावा कोर्ट ने YRF के खिलाफ NCDRC के आदेश के संचालन पर भी रोक लगा दी।

आफरीन फातिमा जैदी ने दायर की थी याचिका

इस याचिका में कहा गया है कि यह गाना केवल प्रचार उद्देश्यों के लिए फिल्माया गया था। इसको फ़िल्म में नही रखा जाना था। साथ ही याचिका में यह भी कहा गया कि कंपनी इस गाने को फिल्म में गाने शामिल करने के लिए बाध्य नहीं है। इस तथ्य के बारे में सभी हितधारकों द्वारा व्यापक रूप से प्रचारित भी किया गया था।दरअसल आफरीन फातिमा जैदी का आरोप है कि फ़िल्म फैन के प्रोमो और ट्रेलर में दिखाए गए गाने ‘जबरा फैन’ को फ़िल्म में न दिखाया जाना एक तरह का धोखा है।

गाना हटाना अनुचित था

वही आयोग ने अपने फैसले कहा कि गाना हटाना अनुचित व्यापार कार्यप्रणाली है क्योकि व्यक्ति ने प्रोमोशन में गाना देखकर फिल्म देखना तय किया है। जब उसे गाना न दिखे तो वह खुद को ठगा हुआ समझता है। फिल्मकारों का यह उद्देश्य दर्शकों को सिनेमा हॉल तक लाना और लाभ कमाना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here