बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) जुलाई के महीने से पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में जेल में बंद है। कई बार वो अपनी जमानत की अर्जी लगा चुके हैं। हालांकि 2 महीने बाद भी उन्हें इस मामले में कोई राहत नहीं मिली है। बता दें कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट (Supplementary Charge Sheet) में खुलासा हुआ है। कि राज कुंद्रा ने 2 साल में अपने ऐप के यूजर्स 3 गुना और मुनाफा 8 गुना बढ़ाने का प्लान बनाया था।
वह अपनी 119 फिल्मों का पूरा कलेक्शन 8.84 करोड़ रुपए में बेचना चाहते थे। जब इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो राज कुंद्रा ने कुछ डेटा डिलीट करके अपने आप को बचाने की कोशिश की। पर मुंबई पुलिस की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दिए गए ब्यौरे से पता चलता है कि राज कुंद्रा इसमें असफल रहें।
सबूत मिटाने की कोशिश
राज कुंद्रा ने सबूत मिटाने की बहुत कोशिश की क्योंकि उन्हें पता था। कि उनका काम गैरकानूनी है और वह फंस सकते है। इस बात का सबूत यह है कि उसने बहुत सारा डेटा डिलीट करने की कोशिश की थी। गूगल प्ले और एपल स्टोर ने ‘हॉटशॉट’ ऐप पर पोर्न कंटेंट होने की वजह से उसे प्रतिबंधित कर दिया था।
उसके बाद राज ने दूसरा ऐप ‘बनवा लिया था। पर उसने ‘हॉटशॉट’ का सारा डेटा भी डिलीट करने के लिए अपने IT डिपार्टमेंट को बोल दिया था। बीते फरवरी पुलिस केस के बाद राज ने अपने मोबाइल से ‘हॉटशॉट’ ऐप के बारे में वॉट्सऐप ग्रुप और चैट भी डिलीट कर दिए थे।