भारतीय निर्यात-आयात बैंक (Exim bank) ने भारत सरकार की ओर से Maldives Government को खेलों की सुविधाओं विकास के लिए 40 million US dollars की ऋण दी है। 2 सितंबर, 2021 कोमाले, मालदीव में ऋण-व्यवस्था करार पर हस्ताक्षर किए गए। इस करार पर मालदीव के वित्त मंत्री इब्राहिम अमीर और Exim bank की ओर से महाप्रबंधक निर्मित वेद द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
Exim bank द्वारा भारत सरकार की ओर से मालदीव सरकार को अब तक 1.33 billion US dollars की कुल 5 ऋण प्रदान की जा चुकी हैं। ये ऋण मालदीव सरकार को आवासीय परियोजना, ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना, जल एवं सीवरेज परियोजना, अड्डू विकास परियोजना, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परियोजना, रक्षा परियोजनाओं, गुलहिफालू बंदरगाह परियोजना, हनिमाधू हवाई अड्डा परियोजना, सड़क निर्माण परियोजना एवं खेलों के विकास के लिए प्रदान की गई है
इस ऋण-व्यवस्था सहित Exim bank द्वारा अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका तथा सीआईएस क्षेत्र के 62 देशों को 27.02 बिलियन यूएस डॉलर की ऋण के साथ कुल 276 ऋण प्रदान की जा चुकी हैं। यह राशि भारत द्वारा निर्यातों के वित्तपोषण के लिए है।
यह भी पढ़ें:
Corona Pandemic के बाद विनिर्माण गतिविधियों में आई मामूली वृध्दि, IHS Report