CBSE: बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के लिखने का तरीका बदल गया है।सीबीएसई से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में करीब 50 फीसदी परीक्षार्थी उत्तर लिखने में बहुत शॉर्ट मैथड को अपना रहे हैं।इनमें से कई शब्द तो ऐसे हैं जिन्हें खुद परीक्षक भी नहीं समझ पा रहे हैं।
हाल में सीबीएसई की ओर से बताया गया कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की आंसरशीट जांच में ये बात सामने आई है।करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थियों की आंसर शीट में यही त्रुटि पाई गई।
स्कूल नोटबुक और फाइनल पेपर के अलावा छात्र बोर्ड परीक्षा में भी संक्षिप्त शब्दों का इस्तेमाल करने में गुरेज नहीं कर रहे हैं।मसलन ऐसे शब्द आंसर शीट में देखने को मिल रहे हैं। जिनका इस्तेमाल अक्सर लोग व्हाटस ऐप, मैसेज और सोशल मीडिया में करते हैं।यही वजह है कि एग्जाम में परीक्षक ऐसे छात्रों के अंक काट रहे हैं, जो ऐसी गलती करते मिल रहे हैं।
CBSE: सर्वे में हुआ खुलासा
CBSE: जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड साल 2018, 2019 और 2022 में इस बाबत एक सर्वे करवाया था।इसकी रिपोर्ट बोर्ड ने हालही में जारी की है।बाकयदा स्कूलों को भी इसकी प्रतियां भेजी गईं हैं।
CBSE: ये गलती कर रहे छात्र
CBSE: सीबीएसई के अनुसार प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र, मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले छात्र, इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र ऐसी गलतियां ज्यादा कर रहे हैं। मसलन YOU को U और WHY को Y लिखा जा रहा है। AM को M लिखा जा रहा है।
CBSE: जानिए बोर्ड ने क्या दिए सुझाव ?
सीबीएसई के अनुसार जितने शब्दों में उत्तर लिखने को कहा गया है, उतने ही शब्दों में लिखें।प्रश्न के हर स्टेप का छात्र उत्तर लिखने के दौरान ध्यान रखें।ध्यान रखें कि 40 शब्दों का उत्तर 40 शब्दों में ही दें न कि एक शब्द में।इस बाबत संबंधित स्कूल प्रशासन भी समय-समय पर लिखित परीक्षा ले।
संबंधित खबरें