अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एयरपोर्ट पर उतर गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद भी मौजूद रहे। बता दें एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक 22 किमी के रोड शो में ट्रम्प के स्वागत के लिए सड़कों पर भीड़ उमड़ी हुई है।
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को गले लगाकर जोरदार स्वागत किया। pic.twitter.com/uIwtR66WpC
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) February 24, 2020
दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा किक्रेट स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम होना है। अहमदाबाद के इस स्टेडियम में बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली, सचिव जय शाह भी पहुंच गए हैं। अहमदाबाद का ये स्टेडियम विजिटर्स से खचाखच भरा हुआ है। ट्रंप को देखने का लोगों में काफी जोश है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद में स्वागत पूरे गुजराती अंदाज में होगा। यहां साबरमती आश्रम में अमेरिकी राष्ट्र प्रमुख के लिए हाई टी की व्यवस्था की गई है। इस दौरान उन्हें ब्रोकली-कोर्न बटन समोसा, काजू कतली, एप्पल पाई, खामन, कैनन जूस, टेंडर कोकोनट वाटर शामिल हैं।