प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने जोगबनी- विराटनगर में दूसरे एकीकृत चेक पोस्ट (IPC) का उद्घाटन किया। इस चेक पोस्ट की वजह से भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने में लोगों को आसानी होगी। इस चेक पोस्ट की वजह से दोनों देशों के बीच व्यापार और रोजगार का भी इजाफा होगा।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली और नेपाल के सभी मित्रों को नववर्ष 2020 की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि  भारत और नेपाल कई cross-border connectivity projects जैसे रोड, रेल और transmission lines पर काम कर रहे हैं। हमारे देशों के बीच सीमा के प्रमुख स्थानों पर Integrated Check Posts आपसी व्यापार और आवागमन को बहुत सुविधाजनक बना रही हैं।

Image

पीएम मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी न सिर्फ देश के बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास के लिए कैटैलिस्ट का काम करती है। आस-पड़ोस में सारे मित्र देशों के साथ आवागमन को सरल और सुचारू बनाने, और हमारे बीच व्यापार, संस्कृति, शिक्षा, इत्यादि क्षेत्रों में संपर्क को और सुगम बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2015 का भूंकप एक दर्दनाक हादसा था। भूकंप जैसी प्राकृत आपदाएं मनुष्य की दृढ़ता और निश्चय की परीक्षा लेती हैं। हर भारतीय को गर्व है कि इस त्रासदी के दुःखद परिणामों का सामना हमारे नेपाली भाइयों और बहनों ने साहस के साथ किया। बहुत संतोष का विषय है कि भारत-नेपाल सहयोग के अंतर्गत 50 हजार में से 45 हजार घरों का निर्माण हो चुका है। हमारी आशा है कि बाकी घरों का निर्माण भी शीघ्र पूरा होगा। इन घरों को नेपाली भाइयों और बहनों को जल्दी ही समर्पित किया जा सकेगा।

पीएम मोदी ने कहा, हमारा सहयोग और विकास की पार्टनरशिप तेजी से आगे बढ़ रही है। हमने कई नए क्षेत्रों में सहयोग शुरू किया है। मेरी कामना है कि नए वर्ष आपके सहयोग और समर्थन में हम अपने संबंधों को और ऊंचाई पर ले जाएं। ये नया दशक भारत-नेपाल संबंधों का स्वर्णिम दशक बनें।

वहीं नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने कहा कि दोनों देशों के स्थायी हित में बातचीत के माध्यम से सभी लंबित मुद्दों को हल करने का समय आ गया है। दोनों देशों में स्थिर और बहुमत वाली सरकार का होना एक बेहतरीन मौका है। मेरी सरकार इस दिशा में भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here