Viral Video: भारत में हमेशा से ही लोकगीतों का चलन रहा है। भले ही आज डीजे के इस जमाने में लोग शादियों या अन्य समारोह में डीजे बजाकर नाच-गाना करते है लेकिन कई महिलाओं ने इस संस्कृति को अभी भी जिंदा रखा है। अक्सर किसी भी शुभ अवसर पर महिलाओं का समूह साथ बैठकर लोगगीत गाता है। समय के साथ इन गीतों में कई बदलाव भी हुए हैं।
ऐसा ही एक अनोखा गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो नए जमाने का गीत है। वीडियो में औरतों की मंडली बैठी हुई है। जो घर की बहूरानी के लिए ऐसा गाना गा रही है जिसे सुन सभी हंसते-हंसते लोट-पोट हो गई।

Viral Video: इंस्टाग्राम वाली बहू के लिए महिलाओं ने गाया गाना
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में महिलाओं की भजन मंडली बैठी हुई है। इस दौरान महिलाएं गाती हुई सुनाई दे रही है कि ‘मतवाली ओ इंस्टाग्राम वाली, वो फोन रखे हाथ में, बात-बात पर फोटो खींचे वो…’ गाना गा रही हैं। बता दें कि महिलाएं फिल्म राजा और रंक जो कि 1968 में आई थी उसका गीत ओ फिरकी वाली तू कल फिर आना की तर्ज पर गा रही है। इस गाने को सुनकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो काफी रोचक है।
Viral Video: गाना सुनकर यूजर्स का दिल हुआ खुश

आजकल के सोशल मीडिया के जमाने में छोटी-छोटी घटनाओं का वीडियो में इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो जाता है। इसी कड़ी में इस मजेदार वीडियो को भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो renu.club नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और कई लाइक मिले हैं। वीडियो देख यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
‘चिंता छोड़ो बोल्ड बनो…’ बेशरम रंग गाने पर महिला का धासूं डांस, लोगों के लिए मिसाल है ये Video