मध्य प्रदेश में सरकार बदलते ही अपराध और अपराधियों का तरीका भी बदल गया है । हाल के कुछ दिनों में बीजेपी नेताओं की हत्या पर सियासत गरमा गई है। आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ता राजधानी भोपाल में सड़कों पर उतर आए। कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतले फूंके गए और उनकी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
बिगड़ती कानून व्यवस्था और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं के विरोध में भोपाल में आज पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर श्री @rameshwar4111,श्री @vdsharmabjp, श्री आलोक शर्मा, श्री @aloksanjar, श्री @bjpsurendranath सहित कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।#CongressJungleRaj pic.twitter.com/Ydw293wOhB— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) January 21, 2019
बता दें कि मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के दौरान तीन बीजेपी नेताओं की हत्या हो चुकी है। रविवार को बड़वानी में बीजेपी नेता मनोज ठाकरे की हत्या के बाद बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा था। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। उन्होंने कमलनाथ सरकार को चेतावनी भी दी थी कि अगर जल्द अपराधी नहीं पकड़े गए तो बीजेपी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
प्रदर्शन के दौरान ‘कमलनाथ मुर्दाबाद’ और ‘कमलनाथ इस्तीफा दो’ के नारे लगाए जा रहे हैं। बड़वानी के एसपी ने बताया था कि रविवार को बीजेपी नेता मनोज ठाकरे का शव एक खेत में मिला। पुलिस के मुताबिक, वह मॉर्निंग वॉक पर गए थे। पुलिस को शव के पास खून से सना पत्थर मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि पत्थर से उनकी हत्या की गई है। इससे पहले इंदौर में कारोबारी संदीप अग्रवाल और मंदसौर में नगर पालिकाध्यक्ष और बीजेपी नेता प्रहलाद बंधवार की पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर अग्रवाल और बंधवार की हत्या को राज्य की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाने वाला बताया था। चौहान ने आरोप लगाया था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही आपराधिक तत्वों को राजनीतिक संरक्षण मिलना प्रारंभ हो गया है, अपराधियों के हौसले बुलंद और पुलिस के हौसले ध्वस्त हैं।
जिन्होंने मध्यप्रदेश बनाया अपराध प्रदेश, अब कर रहे राजनीति : कमलनाथ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोगों पर हमलों के बाद भाजपा द्वारा सरकार को घेरने के बीच पलटवार करते हुए कहा है कि जिन्होंने अपन 15 साल के कार्यकाल में प्रदेश को अपराध प्रदेश बनाया, वे अब कांग्रेस की एक महीने की सरकार पर अपराध को लेकर राजनीति कर रहे हैं। कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा देने के लिये प्रतिबद्ध है। ये सरकार का कर्तव्य है। चाहे भाजपा के आपसी अंतर्कलह के विवाद हो या अन्य कारण से सामने आये विवाद हो, हमारी सरकार अपने कर्तव्यों का पूरा पालन करेगी।
उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए आगे लिखा कि ये बेहद शर्मनाक है कि जिन्होंने अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश को अपराध प्रदेश बनाये रखा। जो अपनी सरकार में अपराध रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहे। जिनके कार्यकाल में अपराधों में प्रदेश देश में शीर्ष पर रहा। वो हमारी एक महीने की सरकार को अपराध को लेकर कोस रहे हैं। राजनीति कर रहे हैं। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में इंदौर, मंदसौर और बड़वानी जिलों से अपराध की बड़ी खबरें सामने आई हैं। इंदौर में एक कारोबारी की हत्या के बाद मंदसौर में नगरपालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की हत्या और बड़वानी में एक भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की हत्या के बाद भाजपा कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है।