कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। ये फिल्म रानी लक्ष्मी बाई की जिंदगी पर आधारित है। कंगना की पिछली फिल्म ‘सिमरन’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। अब वो अपनी इस फिल्म को हिट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। हाल ही में कंगना ने अपने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट पर निशाना साधा है। लेकिन इसके बावजूद वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से खुद को जुड़ा महसूस नहीं कर पातीं। अक्सर उनके द्वारा ऐसे बयान सामने आते रहते हैं जिसमें वे इस बात को लेकर खफा नजर आती हैं इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड में बाकी एक्ट्रेस संग कॉम्पिटिशन पर बात की है।
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा, “मैं अपनी साथी एक्ट्रेस की हमेशा तारीफ करती हूं। मैं किसी से घबराती नहीं हूं । ऐसा आपने भी देखा होगा कि मैं आलिया भट्ट या अनुष्का शर्मा की हमेशा प्रशंसा करती रहती हूं या और कोई एक्ट्रेस हो, मैं किसी की तारीफ करने से पीछे नहीं हटती।”
कंगना ने कहा, “मैं पीकू फिल्म में दीपिका की तारीफ करने में भी नहीं झिझकती, अपने स्तर पर मैंने सभी की तारीफ की है। जब मैंने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लुटेरा देखी तो मैंने साल भर उनके अभिनय की प्रशंसा की। मगर ऐसा क्यों होता है कि दूसरी तरफ से मैं उस तरह की प्रशंसा नहीं पाती हूं। ऐसा क्यों लगता है कि सभी लोग मुझे इग्नोर करते हैं। ऐसा क्यों हो रहा है? मैं हूं। मेरी फिल्म को ढेर सारे व्यूज मिल रहे हैं। मणिकर्णिका साल की सबसे प्रोमिसिंग फिल्मों में से एक है। फिर क्यों ऐसा मान लिया जाता है कि मेरा कोई अस्तित्व ही नहीं है। यहां तक कि कोई मेरे ट्रेलर और टीजर के बारे में भी बात नहीं करता।
View this post on Instagram
All that glitters is Gold! Styled by @stylebyami Saree – @madhurya_creations Jhootis – @fizzygoblet Hair by @shaikhhaseena33 Make up @chettiaralbert #ManikarnikaTheQueenOfJhansi #ManikarnikaTamilTrailer #chennai #Tamil #indiancouture #IndianWeavers #indianfashion #Sarees #SareeLove #sareefashion #Ootd
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on
बता दें कि इन दिनों कंगना रनौत आगामी फिल्म मणिकर्णिका के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग काफी समय तक चली और अब ये 25 जवनरी, 2019 को रिलीज हो रही है। फिल्म महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। इसमें कंगना के अलावा अतुल कुल्कर्णी, कुलभूषण खरबंदा, अंकिता लोखंडे, डैनी डेन्जोंगपा, सुरेश ओबेरॉय जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं।