2019 के लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज होने वाली बहुचर्चित फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर विवाद बढ़ता जा रहा है। बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट ने फिल्म के अभिनेता अनुपम खेर समेत 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

कोर्ट के आदेश के बाद ये एफआईआर जिले के कांटी थाने में दर्ज होगा। कोर्ट में की गई शिकायत के बाद एसडीजेएम वेस्ट ने एफआईआऱ करने का आदेश दिया है। ये कार्रवाई कोर्ट में जारी परिवाद के आधार पर हुई है। फिल्म के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा ने परिवाद दर्ज कराया था।

परिवाद में वादी ने फ़िल्म में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की छवि खराब करने और देश की छवि से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया था। एसडीजेएम वेस्ट की अदालत में दायर किये गए इस परिवाद में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है।

वादी अधिवक्ता सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत देश की कई नेताओं की छवि को बिगाड़ने की नियत से ही यह फिल्म बनाई गई है। फिल्म में देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ भी खिलवाड़ किया गया है।

बता दें फिल्म द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर 11 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में है और अक्षय खन्ना संजय बारू का किरदार निभा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here