अमेरिका ने सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया में आईएसआईएस पर जीत का दावा करते हुए अपने 2 हजार अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश दिया है।
ट्रंप के इस कदम से असाधारण भू-राजनीतिक परिणाम होंगे और अमेरिका के समर्थन से इस्लामिक स्टेट के जिहादियों से लोहा ले रहे कुर्दिश लड़ाकों की तकदीर अधर में लटक गई है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘हमने सीरिया में आईएसआईएस को हरा दिया है। ट्रंप के प्रशासनकाल के दौरान वहां रहने की मेरी एकमात्र वजह है।’
हालांकि रक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप ने सैनिकों को वापस बुलाने का काम 30 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया है।
We have defeated ISIS in Syria, my only reason for being there during the Trump Presidency.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 19, 2018
अमेरिका के अधिकारी ने कहा कि सैनिकों की वापसी का फैसला मंगलवार को किया गया। जब उनसे पूछा गया कि पूरे सीरिया से सैनिक वापस बुला लिए जाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘पूर्ण वापसी, सभी मतलब सभी।’ हालांकि अधिकारी ने कोई समय सीमा नहीं बताई।
उन्होंने कहा, ‘हम सुनिश्चित करेंगे कि बल की सुरक्षा बरकरार रहे, लेकिन यथाशीघ्र।’
फिलहाल सीरिया में करीब 2000 अमेरिकी सैन्यबल हैं। उनमें से ज्यादातर सैनिक उन स्थानीय बलों के प्रशिक्षण मिशन में लगे हैं जो आईएसआईएस से दो-दो हाथ कर रहे हैं।