Punjab Border: पाकिस्तान की नापाक साजिश को बीएसएप के जवानों ने नाकाम करने में बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल, पंजाब के अमृतसर सेक्टर के पुलमोरन में पाकिस्तानी ड्रोन के घुसपैठ करते हुए मार गिराया है। जवानों ने ड्रोन को जब्त कर मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी की जाती है।
गौरतलब है कि अमृतसर के पास पुलमोरन में शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे पाकिस्तानी ड्रोन ने दाखिल होने की कोशिश की। बीएसएफ की नजर में ड्रोन आते ही उन्होंने उस पर तबाड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया है। फायरिंग में जवानों ने ड्रोन को मार गिराया है।
Punjab Border: पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
बता दें कि खेमकरण सेक्टर में भी बीते बुधवार को एक ड्रोन मिला था। रात के समय ये ड्रोन देश की सीमा से भीतर दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। इस कोशिश को बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया।रात के समय ड्रोन को गोलियों से मार गिराया। अगली सुबह ड्रोन पास के खेत में गिरा मिला। भारतीय जवानों के सामने घुसपैठ की ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है।
यह भी पढ़ें:
BSF ने नाकाम की पाकिस्तान की साजिश, पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में जवानों ने मार गिराया ड्रोन