कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हिंदुत्व को लेकर हमले के खिलाफ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस अपनी जाति और धर्म को लेकर कन्फ्यूज हैं। वे राजनीति के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करते हैं। सुषमा ने कहा कि अब राहुल गांधी बताएंगे कि हिंदू क्या होता है? इससे पहले राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी किस प्रकार के हिंदू हैं। राहुल के इसी बयान के जवाब में सुषमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया।

सुषमा ने कहा, ‘राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदू होने का मतलब नहीं पता है। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वह और कांग्रेस अपने धर्म और जाति के बारे में कन्फ्यूज हैं। कई सालों से उन्हें सेक्युलर नेता के तौर पर पेश किया गया लेकिन चुनाव के पास उन्हें एहसास हुआ कि हिंदू बहुसंख्यक हैं इसलिए अब ऐसी छवि बना रहे हैं।’

सुषमा स्वराज ने कहा कि बयान आया कि वो जनेऊधारी ब्राह्मण हो गए हैं, पर मुझे नहीं मालूम था कि जनेऊधारी ब्राह्मण के ज्ञान में इतनी वृद्धि हो गई कि हिंदू होने का मतलब अब हमें उनसे समझना पड़ेगा। भगवान न करे कि वो दिन कभी आए कि राहुल गांधी से हमें हिंदू होने का मतलब समझना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here