इसरो ने आज श्रीहरिकोटा से अपने पीएसएलवी-सी43 राकेट का सफलता पूर्वक प्रक्षेपण किया। यह राकेट पृथ्वी का निरीक्षण करने वाले भारतीय उपग्रह एचवाईएसआईएस और 31 अन्य सेटेलाइटों को अपने साथ अंतरिक्ष ले गया, जिनमें 23 अमेरिका के हैं।

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसरो ने हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटलाइट लॉन्च किया। इस सैटलाइट को PSLV C-43 द्वारा लॉन्च किया गया है। इसके साथ इसरो ने अलग-अलग देशों के 30 सैटलाइट स्पेस में भेजे हैं।

इसरो द्वारा भेजे जा रहे है 30 सैटलाइटों में से 23 सैटलाइट अमेरिका के हैं। इस प्रक्षेपण की उल्टी गिनती 28 घंटे पहले बुधवार की सुबह 5:58 बजे शुरू हो गई थी।

सैटेलाइट के लांच होने से पहले इसरो ने कहा था कि पीएसएलवी-सी43, इसरो की 45वीं उड़ान है। एचवाईएसआईएस इस मिशन का प्राथमिक सैटेलाइट है। एचवाईएसआईएस उपग्रह का प्राथमिक उद्देश्य पृथ्वी की सतह के साथ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पैक्ट्रम में इंफ्रारेड एवं शॉर्ट वेव इंफ्रारेड क्षेत्रों का अध्ययन करना है।

जिन देशों के उपग्रह भेजे गए हैं उनमें 23 सैटेलाइट अमेरिका के जबकि आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन की एक-एक सैटेलाइट शामिल हैं। बता दें कि इस महीने यह इसरो का दूसरा लांच है। इससे पहले 14 नवंबर को एजेंसी ने अपना हालिया संचार सैटेलाइट जीसैट-29 छोड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here