केन्द्रीय गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों पर विश्वसनीयता के संकट से जूझने का आरोप लगाया है। राजनाथ सिंह ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि एक तरफ कांग्रेस एवं दूसरे विपक्षी दल विश्वसनीयता के संकट से जूझ रहे है, वहीं दूसरी ओर भाजपा की सरकारों के प्रति लोगो का विश्वास दिनो दिन लगातार मजबूत होता जा रहा है। उन्होने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि सत्ता में रहने के 15वर्षों बाद भी मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के प्रति राज्य के लोगो में विश्वास कायम ही नही है बल्कि बढ़ा है।
Addressing a media conference in Chhattisgarh. Join me live https://t.co/oD0Ov2Fivl
— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) November 15, 2018
उन्होने कहा कि 15 वर्षों में डा. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल दी है। लम्बे समय तक सत्ता में रहने पर सरकारों के प्रति अविश्वास का संकट उत्पन्न होता है,लेकिन छत्तीसगढ़ में स्थिति इसके उलट है। उन्होने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेस विश्वास खो चुकी है उसकी बातों पर लोग क्यों विश्वास करेंगे।
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोक लुभावन वादों की स्थिति ठीक उसी प्रकार है,जैसे कोई दिवालिया बैंक में किसी को पोस्ट डेटेड चेक देना। उन्होने कहा कि समर्थन मूल्य बढ़ाने का इनका झूठ जनता समझती है। कर्जमाफी के वादे पर उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि इसी तरह कर्नाटक में कांग्रेस ने वादा किया था लेकिन वहां क्या हालात है।किसानों के नाम वारंट जारी हो रहे है और उनकी गिरफ्तारियां हो रही है।
उन्होने दावा किया कि भाजपा जो घोषणा पत्र में वादा करती है,उसे पूरा करती है।एक पत्रकार ने जब छत्तीसगढ़ में किए वादे पूरा नही करने का सवाल उठाया,तो श्री सिंह ने एक भी उदाहरण देने की चुनौती दी।जब धान का समर्थन मूल्य 2100 रूपए क्विंटल करने,हर वर्ष बोनस देने का उल्लेख किया तो उन्होने कहा कि 15 वर्षों में 13 वर्ष को बोनस दिया दो वर्ष कुछ कठिनाईंयां थी इसीलिए नही दिया।चुनावों से पहले देने की बात सही नही है।
सिंह ने राज्य में पहले चरण में हुए मतदान में भारी संख्या में लोगो के मतदान करने पर खुशी जताते हुए कहा कि नक्सलवाद छत्तीसगढ़ सहित देश मे आखिरी सांसे गिन रहा है।देश के 90 नक्सल प्रभावित जिलों में से इनकी संख्या सिमटकर नौ दस जिलों तक पहुंच गई है।उन्होने उम्मीद जताई कि इस समस्या से आने वाले दिनों में निजात मिल जायेंगी।
उन्होने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि शहीद अफरीदी ने ठीक ही तो कहा है, उसने क्या गलत कहा।शाहिद ने लंदन में पिछले हफ्ते कहा था कि पाकिस्तान को कश्मीर की जरूरत नहीं है,वह तो अपने चार राज्य ही नहीं संभाल पा रहा है।
-साभार, ईएनसी टाईम्स