प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम विश्व युद्ध के सौ साल पूरा होने पर रविवार को इस युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को याद करते हुए विश्व शांति, सद्भाव तथा भाईचारे का माहौल कायम करने के प्रति भारत की वचनबद्धता व्यक्त की।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “भयावह विश्व युद्ध के आज सौ साल पूरे हो गए। इस मौके पर हम विश्व शांति, सद्भाव तथा भाईचारे का माहौल कायम करने के प्रति भारत की वचनबद्धता व्यक्त करते हैं, ताकि युद्धों के कारण फिर से लोगों की मृत्यु तथा विनाश नहीं हो पाये।”
Today, as we mark one hundred years since the end of the horrific First World War, we reiterate our commitment towards world peace and pledge to work to further an atmosphere of harmony and brotherhood so that the trail of death and destruction caused by wars does not occur.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2018
उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को याद करते हुए कहा, “मैं उन बहादुर भारतीय सैनिकों को नमन करता हूं, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध लड़ा था। यह एक ऐसा युद्ध था, जिसमें भारत सीधे तौर पर शामिल नहीं था, लेकिन शांति स्थापित करने के लिए हमारे सैनिकों ने इसमें भाग लिया और अपने प्राण न्योछावर किये थे।”
India remembers our brave soldiers who fought in WW-1 This was a war in which India was not directly involved yet our soldiers fought world over, just for the cause of peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2018
Here is what I had spoken about India and WW-1 during last month's #MannKiBaat. https://t.co/DTdwxxrEK3
उन्होंने कहा “मैंने पिछले महीने यहां भारत और प्रथम विश्व युद्ध के बारे में बोला था। मुझे फ्रांस के न्यूवे-चैपल मेमोरियल और इजरायल के हाइफा स्मारक में प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का गौरव हासिल हुआ है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जब भारत दौरे पर आए थे, तो हमने तीन मूर्ति-हाइफा चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।”
I have had the honour of paying tributes at the Neuve-Chapelle Memorial in France and at the memorial in Israel's Haifa, places associated with India's role in the First World War.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2018
When PM @netanyahu came to India, we paid tributes at the Teen Murti-Haifa Chowk. pic.twitter.com/6u6hcaUUt9
उल्लेखनीय है कि 1914 से 1918 तक चले प्रथम विश्व युद्ध में 70 हजार से अधिक सैनिक शहीद हुए थे।
-साभार, ईएनसी टाईम्स